एक एहसास है
मन तो आकाश है
जाने क्या चाहता जाने क्या खोजता
क्या कोई सिलसिलेवार इतिहास है
मुद्दतों से भटकता है बेचैन क्यों
उस खुशी के लिए जो नहीं पास है
जिंदगी है कथा
यह उपन्यास है
मन तो आकाश है
कोई भी काम होता है तब ही शुरू
जब कि मन में उपजती नई आस है
दो ही चीजें जहां में मिलें हर जगह
एक तो प्यार है दूसरी घास है
प्यार विश्वास है
घास उल्लास है
मन तो आकाश है