सिनेमा: सवाक् सामाजिक 03
बीसवीं शताब्दी के अंतिम दशकों में 1981 में लावारिस, मेरी आवाज सुनो, आधार शिला; 1982 में नमक हलाल, अर्थ, कथा, खारिज,सतह सक उठता हुआ आदमी; 1983 में मण्डी, खण्डहर, होली; 1984 में जाने भी दो यारो, हम रहे न हम, कहां तक आसमान है, मशाल, मोहन जोशी हाजिर हो, अंधी गली, अर्धसत्य; 1985 में शर्त, गुलामी, त्रिकाल, परिणति, आघात, न्यू डेल्ही टाइम्स; 1986 में नाम, ईमान धरम, बवण्डर, मैसी साहब, एक पल; 1987 में आग ही आग, तरंग, पेस्टनजी, प्रतिघात; 1988 में खुदगर्ज, सलाम बाॅम्बे, उन्नी, एक दिन अचानक, खयाल गाथा; 1990 में अवतार, दिशा, दृष्टि, कस्बा, लेकिन व नजर काबिल ए तारीफ रहीं।
1991 में अमृत, बुलंदी, टकसाल, गुप्त, दिलवाले, ईडियट; 1992 में चैराहा, चमत्कार, सूरज का सातवां घोड़ा; 1993 में विजय पथ, मिस विटीज चिल्ड्रन, जयगंगा; 1994 में पुष्पा, नाजायज, दलाल, तर्पन; 1995 में द मेकिंग आॅफ महात्मा; 1996 में गैर, चल मेरे भाई, तू चोर मैं सिपाही, चांद ग्रहण, चांदनी बार, घटक, संदोशन; 1997 में सर, मृत्युदण्ड, कुदरत, बेदर्दी, डांस आॅफ द विण्ड, शैडोज इन द डार्क; 1998 में सत्यमेव जयते, भाई, तवायफ; 1999 में जानी दुश्मन; 2000 में कब्जा, संघर्ष आदि फिल्मों का निर्माण हुआ।
नई सदी में 2001 में दिल चाहता है, खेल, रुद्राक्ष, सलाखें, दाग, रांग नंबर, मोक्ष, चमेली, बाॅलीवुड काॅलिंग; 2002 में अग्निचक्र, आवारा पागल दीवाना, जाल, युग पुरुष, कगार, गंगाजल, जुबैदा, मानसून वैडिंग; 2003 में कर्ज, मुंबई मेटिनी, मार्केट, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, डरना मना है, मिस्टर एण्ड मिसेज एैयर, मैं प्रेम की दीवानी हू, मुंबई से आया मेरा दोस्त, भूत, कोई मिल गया, अरमान, दम, अब तक छप्पन, मुन्नाभाई एमबीबीएस; 2004 में स्वदेश, लकीर, मीनाक्षी, मकबूल, मातृभूमि, जूली, न तुम जानो न हम, ऐलान, तौबा तौबा, सत्य बोल, बाजार ए हुस्न, खामोशी और 2005 में ब्लैक आदि फिल्में बनीं।
2006 में ओंकारा, खोसला का घोसला, रंग दे बसंती, डोर, लगे रहो मुन्ना भाई; 2007 में तारे जमीं पर, जब वी मेट; 2008 में ओए लकी ! लकी ओए, फिराक, गुलाल, अ वेडनसडे; 2009 में देव डी और थ्री ईडियट्स; 2010 में लव सेक्स और धोखा, शोर इन द सिटी, उड़ान, पीपली लाइव, गुजारिश; 2011 में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, रेडी, बाॅडी गार्ड, शागिर्द, फोर्स; 2012 में कहानी, पान सिंह तोमर, विकी डोनर, रूाहीद, गैंग्स आॅफ वासेपुर; 2013 में बाॅस, चेन्नई एक्सप्रेस, स्पेशल 26, जौली एलएलबी; 2014 में सिंघम रिटन्र्स, किक, इंटरटेनमेण्ट, हीरोपंती, पी के; 2015 में अलीगढ़, तितली, मसान, दम लगाके हाईशा, दृश्यम्; 2016 में पिंक और दंगल, सुल्तान, शिवाय, अकीरा; 2017 में मुक्तिभवन, रईस, ट्यूब लाइट, टाइगर जिंदा है; 2018 में स्त्री, पद्मावती, पैडमैन, रेस 3, सिंबा तथा 2019 में आर्टिकल 15, वार, कबीर सिंह, केसरी आदि फिल्में उल्लेखनीय हैं। क्रमशः