गीत : पेड़ाें के गीत :
हम गाते पेड़ाें के गीत
मन भाते पेड़ाें के गीत
शाखाएं नाचने लगी हैं
पत्ते ताली बजा रहे हैं
कोमल कलियां मुसकाई हैं
और फूल खिलखिला रहे हैं
मुस्काते पेड़ाें के गीत
मन भाते पेड़ाें के गीत
चपल पंछियों के कलरव में
मनभावन संगीत सजाकर
मानव मन में प्रकृति के लिए
अपनेपन का भाव जगाकर
लहराते पेड़ाें के गीत
मन भाते पेड़ाें के गीत