गीत: पेड़ लगाएं:
आओ मिलकर पेड़ लगाएं
इस धरती को हरा बनाएं
हरा महज एक रंग नहीं है
हरा ढंग भी है जीने का
हरा फड़कना है आंखों का
हरा धड़कना है सीने का
उसी हरेपन को अपनाएं
इस धरती को हरा बनाएं
बदला वातावरण हर तरफ
कण कण में जहरीलापन है
जड़ में भी और चेतन में भी
मुरझाया सा पीलापन है
पीलेपन को दूर भगाएं
इस धरती को हरा बनाएं