
विनोद: आइ लव यू:
प्रेमिका:
(इतराते हुए) अच्छा आज तुम मुझे यह बताओ कि ‘बाॅलीवुड’ की हीरोइनों में मुझसे ज्यादा सुंदर कौन है ?
प्रेमी:
कोई नहीं। ‘बाॅलीवुड’ में क्या, ‘हाॅलीवुड’ में भी तुमसे ज्यादा सुंदर कोई नहीं है।
प्रेमिका:
वाह ! कितनी साफगोई है, तुम्हारे दिल में। कितने वफादार आशिक हो ?
प्रेमी:
वफादार ही नहीं, मैं तो बुजदिल भी हूं। आजमाकर देख लेना कभी।
प्रेमिका:
अच्छा यह सोचो ! कल को जब मैं (खा-पीकर) मोटी हो जाऊंगी, तब भी क्या तुम मुझसे इतना ही प्यार करते रहोगे ?
प्रेमी:
बेशक ! जब सुख-दुख में साथ निभाया जा सकता है, तो मोटे-पतले में क्यों नहीं ?
प्रेमिका:
मैंने देखा है कि लोग सिर्फ पैसे के भूखे होते हैं, लेकिन तुम तो सिर्फ पैसे वाले के प्यार के भूखे लगते हो।
प्रेमी:
मेरे मुंह की बात छीन ली तुमने। मेरे पास भी सिर्फ प्यार की ही तो दौलत है, पैसा कहां है ?
प्रेमिका:
यह तो डूब मरने वाली बात कह दी तुमने।
प्रेमी:
डूब भी जाऊंगा, पर मर नहीं पाऊंगा; क्योंकि मुझे तैरना आता है।
प्रेमिका:
अब तुम डूबो चाहे तैरो, मुझे जाना होगा।
प्रेमी:
थोड़ी देर में चली जाना।
प्रेमिका:
(घड़ी देखते हुए) मैंने तुमसे एक घण्टे पहले ही फोन पर कह दिया था कि मैं दस मिनट से ज्यादा नहीं रुकूंगी। पंद्रह मिनट तो रास्ते में उस मरीज टाइप के लोफर ने खराब कर दिए और बीस मिनट तुमने फालतू की बातों में बरबाद कर दिए।
प्रेमी:
वक्त की इतनी ही पाबंद हो, तो करीब आने से परहेज क्यों करती हो ?
प्रेमिका:
तुम भूल रहे हो शायद ! मैं एक इज्जतदार घराने की लड़की हूं।
प्रेमी:
मेरी तरह तुम भी भूल जाओ ना ! थोड़ी देर के लिए ही सही। प्लीज !