
लोकगीत : प्रार्थना मूलक हुड़की बौल :
इनमें देवताओं से प्रार्थना की
जाती है कि वे कृषि
और उसमें संलग्न श्रमिकों की रक्षा करते रहें –
यो सेरी का मोत्यूं तुम भोग लागला
हो
स्योव दिया बिद हो
यो भूमी का भूमिया बरदैण हया हो
रोपारों तोपारों बरोबरी दीया हो
हलिया बल्दाा बरोबरी दीया हो
हाथ दिया छावो हो बीयों दीया फारो हो
पंचनामा देबो हो