
गजल: किसलिए
किसलिए पेड़ को गिराया गया
कोई कारण नहीं बताया गया
हमको मालूम है पैसे देकर
पेड़ का मामला दबाया गया
कोई गुनाह न होने पाए
इसलिए ज़ुल्म ओ सितम ढाया गया
मेरी आंखों से अष्क का क़तरा
गिर पड़ा या उसे गिराया गया
गजल: किसलिए
किसलिए पेड़ को गिराया गया
कोई कारण नहीं बताया गया
हमको मालूम है पैसे देकर
पेड़ का मामला दबाया गया
कोई गुनाह न होने पाए
इसलिए ज़ुल्म ओ सितम ढाया गया
मेरी आंखों से अष्क का क़तरा
गिर पड़ा या उसे गिराया गया