भाषा: आर्येतर:
आर्येतर का अर्थ है भारतीय आर्य भाषाओं से इतर
भाषाओें के शब्द। कुमैयाँ में भारतीय आर्यभाषा परिवार
से भिन्न भाषा परिवारों से आगत शब्दों को आर्येतर
कहा जाता है। ये दो प्रकार के हैंः
1. आग्नेय: वे आर्येतर शब्द जो आग्नेय परिवार
की भाषाओं से कुमैयाँ में आए हैं, उन्हें आग्नेय
कह सकते हैं – जैसेः
गड़ – सीढ़ीनुमा खेत
घुगुत – फाख़्ता
च्यो – कुकुरमुत्ता
जुंग – मूँछ
डा्न – शिखर
बगड़ – नदी किनारे उर्वर भूमि
बैग – पति
भेका्न – मेढक
2. द्रविड़: वे आर्येतर शब्द जो द्रविड़ परिवार की भाषाओं
से कुमैयाँ में आए हैं-जैसेः
छा्न – छप्पर
उखल – ओखली आदि।