उत्तराखण्ड : भूगोल:
कुमाऊं की भौगोलिक स्थिति 28 0 51’ – 30 0 49’
उत्तरी अक्षांष तक 77 0 43’ – 81 0 31’ पूर्वी
देषांतर के मध्य पड़ती है। 21,032 वर्ग किमी वाले इस
क्षेत्र की जनसंख्या का केवल दसवां भाग नगरों में बसा है।
नव्बे प्रतिषत लोग गांवों में ही निवास करते हैं।
रचना एवं जलवायु की दृष्टि से इसे पर्वतीय, भाबरी व
तराई तीन क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है, जिनमें
से पर्वतीय क्षेत्र 79 प्रतिषत, भाबरी क्षेत्र 12 प्रतिषत तथा
तराई क्षेत्र 09 प्रतिषत क्षेत्रफल में फैले हुए हैं।
इन सभी क्षेत्रों को मिलाकर कुमाऊं उत्तर में तिब्बत, पूर्व
में नेपाल, पष्चिम में गढ़वाल तथा दक्षिण में उत्तर प्रदेष
के मध्य स्थित है। कुमाऊं को हूणदेष वाले ‘क्युनन’,
अंगरेज ‘कमाउन’, देषी लोग ‘कुमायूं’ और संस्कृतज्ञ
‘कूर्मांचल’ कहते हैं। खास काली कुमाऊं में चंपावत का
नाम ‘कुमूं’ कहा जाता है। यहां के निवासी आज भी
चंपावत को ‘कुमूं’ कहते हैं।