सिनेमा : लोक परलोक :
फिल्म झुक गया आसमान में यमलोक फिल्माया गया और
फिल्म साधु और षैतान में हास्य अभिनेता महमूद ने यमपुरी
में गाना गाते हुए काफी उछल कूद मचाई। फिल्म लोक परलोक
में जितेन्द्र की नेतागिरी तथा जुलूसबाजी ने यमराज के प्रषासन
को हिला कर रख दिया। इस प्रकार इस लोक के प्राणियों के उस
लोक में आने जाने वाले अनेक दृष्य विभिन्न फिल्मों में परिलक्षित
होते हैं।
परलोक के अलावा पृथ्वीलोक में राजकपूर ने फिल्म संगम में
विदेषी अनुभव प्राप्त करने के बाद सिर्फ आठ डाॅलर में एराउण्ड
द वल्र्ड का चक्कर चलाकर जिस देष में गंगा बहती है, उस देष
के वासियों को सिनेमाघरों में आमंत्रित किया। इस आमंत्रण में विष्व
बंधुत्व की भावना को लपेटने वाला ड्राफ्ट षंकर जयकिषन की टेबल
पर हसरत जयपुरी ने लिपिबद्ध किया कि – दुनिया की सैर कर लो,
इंसां के दोस्त बनकर इंसां से प्यार कर लो। एराउण्ड द वल्र्ड इन
एट डाॅलर्स।
लाॅस एंजलीस भड़कीला जहां हालीवुड है रंगीला , देखो डिजनीलैण्ड
में आकर परियों का देष धरती पर , ये वाषिंगटन अलबेला न्यूयार्क
षहर का मेला , लंदन की दौड़ दिवानी पेरिस की षाम मस्तानी ,
बर्लिन का बदलता चेहरा और रोम का रंग सुनहरा।