भाषा: वाक्य के भेद :
वाक्य दो प्रकार के होते हैंः
1. पूर्ण वाक्यः रचना की दृष्टि से एक उपवाक्य के अनिवार्य
संरचकों से युक्त वाक्य को पूर्ण वाक्य कहा जाता है। पूर्ण
वाक्य के निम्नलिखित भेद माने जाते हैंः
क -सरल वाक्यः एक उद्देश्य और एक विध्ेय वाले वाक्य को
सरल वाक्य कहते हैं। सरल वाक्य में उद्देश्य तथा विध्ेय के
अतिरिक्त अन्य व्याकरणिक कोटियाँ एवम् उनके विस्तार भी
आ सकते हैं। कुमैंयाँ में कई प्रकार के सरल वाक्य उपबन्ध होते हैं।
अकर्मकीय-
विस्तार रहित – पोस्टमैन ऊन्नो।
विस्तार सहित – गूँक पोस्टमैन आज बड़ झट्ट ऊन्नो।
सकर्मकीय-
विस्तार रहित – पोस्टमैन डाक लैरो।
विस्तार सहित – गूँक पोस्टमैन आज सब्बौकि डाक लैरो।