विशेष : विदेश
अन्तर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिन्दी नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान,
मारिषस, सुरीनाम, ट्रिनीडैड, गयाना, फिजी आदि देषों में बसे हुए
भारतीय मूल के लोगों की मातृभाषा है। दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, अमेरिका,
इंग्लैण्ड, हाॅलैण्ड, सिंगापुर आदि देषों में हिन्दी का अध्ययन – अध्यापन
विष्वविद्यालय स्तर तक उपलब्ध है। विष्व के लगभग 165 विष्व विद्यालयों
में हिन्दी भाषा का षिक्षण होता है।
इस प्रकार भारत के विभिन्न भागों के लोगों को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में
बांधने के अतिरिक्त विष्व के विविध देषों के निवासियों को भावनात्मक स्तर
पर भारत से जोड़ने वाली हिन्दी का एक ओर षिक्षा जगत में तो दूसरी ओर
राजकाज में भी निरन्तर वर्चस्व बढ़ रहा है।