गजल : इल्तिज़ा :
इल्तिज़ा है गायकों की पुरअसर आवाज से
आने वाले कल के बारे में भी गाएं आज से
चंद ग़ज़लें आप भी पेड़ों के ऊपर गाइए
जंगलीपन की हिमायत में चुने अल्फ़ाज से
अपने फ़न से अपने मन से अपनेपन से जोड़कर
आप यह पैग़ाम फैलाएं नए अंदाज से
आपकी आवाज के जादू के जलवे का कमाल
और असर पैदा करेगा जब सजेगा साज से