रुबाई : ना :
ना विरासत से मिला करता है
ना इबादत से मिला करता है
मकसद ए जिंदगी जमाने में
सिर्फ मेहनत से मिला करता है
ना मोहब्बत से मिला करता है
ना ही नफरत से मिला करता है
एैसा लगता है जिंदगी का मजा
साफ आदत से मिला करता है
ना तो ताकत से मिला करता है
ना ही दौलत से मिला करता है
ऐसा लगता है जिंदगी का सुकूं
सिर्फ खिदमत से मिला करता है