सिनेमा : सीख :
बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंख के तारे
ये वो नन्हे फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे
भगवान को अच्छे लगते हैं बच्चे और बच्चों को अच्छी लगती हैं
नीति की बातें बताने वाली मनोरंजक कहानियां। हिंदी फिल्मों में भी
‘चुु चुं करती आई चिडि़या, दाल का दाना लाई चिडि़या, मोर भी
आया कौवा भी आया चूहा भी आया बंदर भी आया’ अथवा ‘छुप्पा
छुप्पी हो छुप्पी आगड़ बागड़ जाई रे, चूहे मामा ओ मामा भाग बिल्ली
आई रे’ जैसे कई गीत मिलते हैं।
कहानी के माध्यम से या कहानी के अतिरिक्त भी बच्चों को सीख देने वाले
अनेक गीत उपलब्ध होते हैं। फिल्म कैदी नंबर नौ सौ ग्यारह का एक गीत है –
मीठी मीठी बातों से बचना जरा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा