भाषा : 2. समुच्चय बोधक अव्यय :
वाक्यों के रूपों, अंशों व उपवाक्यों को परस्पर जोड़ने वाले अव्ययों को
समुच्चय बोधक अव्यय कहते हैं। ये दो प्रकार के होते हैंः
अ – समानाधिकरणः वाक्य के रूपों, अंशों व उपवाक्यों को जोड़ने वाले अव्ययों को
समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। इन्हें चार भागों में वर्गीकृत किया जाता हैः
क – संयोजकः संयोजन करने वाले अव्ययों को संयोजक कहते हैं; जैसेः और।
ख – विभाजकः विभाजन का कार्य करने वाले अव्ययों को विभाजक कहते हैं; जैसेः या, चाहे।
ग – प्रतिषेधकः प्रतिषेध का कार्य करने वाले अव्ययों को प्रतिषेधक कहते हैं; जैसेः किन्तु, परन्तु, लेकिन।
घ – अर्थवाचकः अर्थ स्पष्ट करने वाले अव्ययों को अर्थवाचक अव्यय कहते हैं; जैसेः यानी, मानो।
आ – व्याधिकरणः वाक्य के आश्रित उपवाक्यों को जोड़ने वाले अव्ययों को व्याधिकरण
समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। इन्हें तीन भागों में विभाजित किया जाता हैः
क – कारण वाचकः कारण स्पष्ट करने वाले अव्ययों को कारण वाचक अव्यय कहते हैं। जैसेः किलैकि।
ख – संकेतवाचकः संकेत प्रदान करने वाले अव्ययों को संकेत वाचक अव्यय कहते हैं। जैसेः अगर …….. त।
ग – उद्देश्य वाचकः उद्देश्य का बोध कराने वाले अव्ययों को उद्देश्यवाचक अव्यय कहते हैं। जैसेः कि, ताकि।