कविता : मतलब की भाषा :
हमारे मोहल्ले के सबसे बड़े सेठ
हालांकि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं
मिक्स टाइप की हिंदी बोलते हैं
अंग्रेजी बहुत कम जानते हैं
फिर भी अच्छे अच्छों को
मात दिया करते हैं
न सिर्फ बहसबाजी में
बल्कि बिजनेस में भी
वह जिस भाषा का
इस्तेमाल करते हैं
उसका नाम है
मतलब की भाषा
आंखों से बोलते हैं
व्यवहार से समझते हैं
चेहरे से पढ़ते हैं
मुस्कान से लिखते हैं