भाषा : 4. प्रश्नवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम के दो भेद किये जाते हैंः
क – प्राणिवाचकः
प्राणि सम्बन्धी जिज्ञासा होने पर प्राणिवाचक
सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है, जैसेः को् ?
ख – अप्राणिवाचकः
अप्राणि सम्बन्धी जिज्ञासा होने पर अप्राणिवाचक
सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है, जैसेः कि ?
इस वर्ग के सर्वनामों के भी दोनों वचनों के
अपरसर्गी रूप समान हैं।
इनका बहुवचन प्रदर्शित करने के लिए
पुनरुक्ति की सहायता ली जाती है,
जैसेः को-को, कि-कि ?