भाषा : 3. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
मिश्र वाक्यों के आश्रित विशेषण
पवाक्यों में सम्बन्धवाचक सर्वनामों
का प्रयोग किया जाता है,
जैसेः जो, जे, जिन, जिनूँ आदि।
इस वर्ग के मूल सर्वनाम जो के दोनों वचनों
के अपरसर्गी रूप समान हैं। इनका बहुवचन
द्योतन करने के लिए भी लोग अथवा पुनरुक्ति
की सहायता की जाती है।
जैसेः जो लोग, जिन लोग,
जो-जो, जै-जै आदि।