भाषा : 2 निश्चयवाचक सर्वनाम
अन्य पुरुष द्योतक निश्चयवाचक सर्वनाम दो प्रकार के होते हैंः
क – दूरवर्तीः दूर तथा परोक्ष प्राणी या वस्तु के लिए दूरवर्ती सर्वनाम का
प्रयोग किया जाता है ; जैसे – उ, उन, उइ, उनूँ आदि।
ख – निकटवर्तीः निकट तथा प्रत्यक्ष प्राणी या वस्तु के लिए निकटवर्ती
सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है ; जैसे – यो, इन, ये, इनूँ आदि।
इस वर्ग के सर्वनामों का किसी संज्ञा से पूर्व विशेषण के रूप में प्रयोग
हो सकता है, जैसे – उ आ्द्मि, यो गो्रु।
इसके अतिरिक्त आदर प्रकट करने के लिये एकवचन के स्थान पर बहुवचन
रूपों के प्रयोग का प्रचलन भी दिखाई देता है, जैसे – उन ऊन्य छन।
ऐसी स्थितियों में बहुवचन बनाने के लिए उन लोग / इन लोग कहकर
काम चलाया जाता है।