गीत : जिंदगी
जिंदगी नीला गगन
चाहतों वाला चमन
नाजुक किरन ये सोंधी पवन
मीठी तपन ये तीखी चुभन
सूरज भी कभी चांद तारे भी कभी
आरजू मिटती हुई
कोशिशें पिटती हुई
मौका कहीं ये चौका कहीं
किस्मत भी कभी
और हिम्मत भी कभी
काम की धुन में मगन
जीतने वाली लगन
ना तो बुझे ये ना ही फुके
ना तो रुके ये ना ही झुके
लड़ने में भी आगे बढ़ने में भी
हर जगह चैन ओ अमन
खोजता आवारा मन
हंसता रहे मुस्कराता रहे
गाता रहे गुनगुनाता रहे
फूलों में भी और कांटो में भी