ग़ज़ल : डाल पर :
बच्चे चढ़ने लगे पेड़ की डाल पर
झूले पड़ने लगे पेड़ की डाल पर
बौराए फूलों का मधुरस पीने को
भौंरे लड़ने लगे पेड़ की डाल पर
ऊंची शाखों पर घोंसले बनाने को
विहग झगड़ने लगे पेड़ की डाल पर
गर्म हवा का गुस्सा ठण्डा करने को
पत्ते बढ़ने लगे पेड़ की डाल पर