गजल : बात करो :
आज जंगल से गुजरती
सड़क की बात करो
हमसे शुरूआत से आखिर
तलक की बात करो
जिसने बोया है यहा
काटने का हक पाया
जिसने काटा है सिर्फ
उसके हक की बात करो
कभी नुकसान से भी
फायदा हो जाता है
पेड़ को काट के सीखे
सबक की बात करो
बाद मुद्दत के जिसे
गौर से महसूस किया
अपने टूटे हुए दिल की
कसक की बात करो