सिनेमा : 26 जनवरी :
26 जनवरी के अवसर पर सारे देश में उल्लास का वातावरण
छा जाता है। जगह जगह जन सभाओं का आयोजन होता है,
जिनमें बड़े बड़े नेता अपने ओजस्वी विचार व्यक्त करते हैं। इन
आयोजनों में जो फिल्मी गीत गाए या बजाए जाते हैं, उनमें
भी गीतकारों की देशभक्ति की तरह तरह की भावनाएं परिलक्षित
होती हैं –
दुश्मनों के हम हैं दुश्मन यार के हम यार हैं
अमन में फूलों की डाली जंग में तलवार हैं
जिस किसी में हौसला हो आजमाकर देख ले
जिंदगी के वास्ते मरने को हम तैयार हैं
– शकील बदायूंनी (फिल्म : लीडर)