भाषा : संज्ञा रूप रचना :
संज्ञा के रूप वचन और कारक द्वारा निर्धरित होते हैं। कुमैयाँ में यदि
दो वचन और दो कारक माने जायें तो संज्ञाओं को दो X दो की रूप
तालिकाओं द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता हैः
पुलिंग
1 – ओकारान्त पुलिंग वर्गः हिन्दी के अकारान्त शब्द कुमÕयाँ में प्रायः
ओकारान्त प्रतीत होते है, जिनकी इस वर्ग के अन्तर्गत गणना की जा
सकती है; जैसेः- चेलो्, मुसो्, घा्ेड़ो्, बा्टो्, रो्टो् आदि।
वर्ग – क एकवचन बहुवचन
अपरसर्गी मुसो् मुस्
सपरसर्गी मुस् मुसा्
2 – शेष पुलिंग वर्गः इस वर्ग के अन्तर्गत पहले वर्ग के अपवाद ओकारान्त
शब्दों के अतिरिक्त अन्य स्वरान्त एवम् व्यंजनान्त पुलिंग शब्दों की गणना की
जाती हैऋ जैसेः ढुंग, लुअ, बल्द, पिठ्याँ, आद्मि, बिरालु आदि।
वर्ग – ख एकवचन बहुवचन
अपरसर्गी बल्द बल्द
सपरसर्गी बल्द बल्दो