गीत : बर्फ :
मौसम ने घोल दिया अंबर में सर्फ
मटमैली धरती पर बिखर गई बर्फ
पेड़ों की डाल पर सफेदी के फूल
मक्खन में डूब गई रस्ते की धूल
पशु पक्षी भागे मैदानों की तर्फ
मटमैली धरती पर बिखर गई बर्फ
सूरज की किरनों को करके हैरान
मेघों ने शायद सिखाने को ज्ञान
लिख दिए पहाड़ों पर खडि़या से हर्फ
मटमैली धरती पर बिखर गई बर्फ