गीत : राय :
जी लेने के लिए
पुरानी यादों के मोहताज
ठहर मत
आगे बढ़
ढूंढ नई दुनिया
सपनों की
इन बेगानों में
अपनों की
उंची तेरी मंजिल
देती है तुझको आवाज
उतर मत
उपर चढ़
अपने लिए
सभी जीते हैं
खुशियां खाते
गम पीते हैं
पर औरों के लिए
जिंदगी जीने का अंदाज
पूछ मत
खुद लिख पढ़