भाषा : बहुवचन :
कुमैयाँ में बहुवचन द्योतन की दो विधियाँ प्रचलित हैंः
1 . संश्लिष्ट विधि : इस विधि के अन्तर्गत संज्ञा के साथ लगने वाली
कारक-वचन- सूचक तथा क्रिया के साथ लगने वाली लिंग-वचन-सूचक
या पुरुष-वचन-सूचक विभक्तियाँ वचन द्योतन करती हैं। जैसेः
घ्वाड़ (घोड़े) : कर्ता : बहुवचन
रुन्नेै (रो रही है) : स्त्रीलिंग : एक वचन
ग्यान (गये) : अन्य पुरुष : बहुवचन
2 . विश्लिष्ट विधि : इस विधि के अन्तर्गत दो प्रकार से वचन द्योतन
होता है –
अ : शब्द द्वारा – उन लोग, काक् होर
आ : पुनरुक्ति द्वारा – गौं-गौं, जो-जो