सिनेमा : पर्व :
वलिदान की धरती भारत संसार का सबसे बड़ा प्रजातंत्रात्मक देश है और छब्बीस जनवरी उसका महत्वपूर्ण
राष्ट्रीय पर्व है। फिल्म ‘छब्बीस जनवरी’ के एक गीत के अनुसार – सोने की जहां धरती चांदी का गगन है,
वह मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है। यूं तो वतन ने पंद्रह अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त कर ली थी,
पर छब्बीस जनवरी 1950 को उसका अपना संविधान लागू हुआ और भारत को एक सर्वसत्ता संपन्न गणतंत्र
घोषित किया गया। अतः छब्बीस जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में सोल्लास मनाया जाता है,
सोत्साह अनुभव किया जाता है –
हम भारत के वासी क्यों हों दुनिया में शर्मिंदा
देश के कारण मौत भी आए फिर भी रहेंगे जिंदा
जय जय हिंद के नारों से धरती को हिला दो
फूलों के इस गुलशन से कांटों को हटा दो
– कैफी आजमी (फिल्म : कुंदन)