विशेष :: प्रबंधन ::
हर प्रकार के प्रदूषण के निराकरण के लिए वस्तुतः अलग अलग देशों के नहीं, वरन् अनेक देशों के
समन्वित प्रयास की आवश्यकता है, क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति या समाज का मसला नहीं बल्कि
पूरी मानव जाति के आगे मुंह बाए खड़ा अत्यंत गंभीर प्रश्न है। अधिकांश देशों में पर्यावरण की रक्षा
के कार्यक्रम युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं।
ध्वनि प्रदूषण को मंदा करने के लिए विशेष प्रकार के साइलेंसरों का प्रयोग तथा वायु प्रदूषण का निवारण
करने के लिए कारखानों की चिमनियों में खास प्रकार के फिल्टरों का उपयोग करके प्रदूषणकारी तत्वों को
वायुमण्डल में मिलने से रोका जा सकता है। जल प्रदूषण को रोकने के लिए उद्योग धंधों के और घरों के
गन्दे पानी को भूमिगत कर दिया जाना चाहिए। नहरों द्वारा खेती व हरियाली बढ़ाकर अगर बादलों को
आकर्षित कर सके, तो सूखे इलाकों में भी बारिश के आसार नजर आ सकते हैं।