हृदयेश हमारा है
यह देश हमारा है
हम अलग रंग के हैं
हम अलग ढंग के हैं
पर भाव एक जैसे
उर में उमंग के हैं
सागर की लहरों सा
परिवेश हमारा है
हम विविध वेशधारी
हम बहुभाषाभाषी
हैं धर्म कई पर सब
मानव हित अभिलाषी
उपवन की चिड़ियों सा
संदेश हमारा है
हृदयेश हमारा है
यह देश हमारा है
हम अलग रंग के हैं
हम अलग ढंग के हैं
पर भाव एक जैसे
उर में उमंग के हैं
सागर की लहरों सा
परिवेश हमारा है
हम विविध वेशधारी
हम बहुभाषाभाषी
हैं धर्म कई पर सब
मानव हित अभिलाषी
उपवन की चिड़ियों सा
संदेश हमारा है