जवान शब थी मेरी नींद को तोड़ा तुमने
अजनबी ख्वाब बताकर उसे छोड़ा तुमने
प्यार से प्यार की गरदन को मरोड़ा तुमने
लेकिन इस तरह कि इस दिल को खबर तक न हुई
वस्ल होता है मोहब्बत में दिल के तारों का
कत्ल होता है अगर बेवफा निकले कोई
आज इक तार मेरे साज ए दिल का टूट गया
लेकिन इस तरह कि कातिल को खबर तक न हुई