ठोकर खाई तो रुककर पीछे देखा
और पलटते ही झुककर नीचे देखा
किसी तरह से उगे हुए या लगे हुए
पौधे नहीं जा रहे हैं सीचें, देखा
अंधाधुंध दौड़कर आगे बढ़ने की
धुन में लोगों को आँखें मींचे देखा
कंकरीट के महलों में दुर्योधन को
नंगी कुदरत की साड़ी खींचे देखा