
धारावाहिक ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ का टाइटल फिल्म ‘एक फूल दो माली’ के एक गीत के टुकड़े में थोड़ा सा संशोधन करके बनाया गया है । गीतांश है – ‘मेरा नाम करेगा रोशन’। जाहिर है कि यहां पर नाम रोशन करने वाला कोई नायक नहीं, बल्कि नायिका है। इसी तरह संशोधन करके फिल्मों के नाम भी रोशन होते हैं; जैसे – जिस देस में गंगा रहता है।
इस तरह किसी पाॅपुलर गाने के बोलों में से फिल्म के लिए नाम चुनने का रिवाज नया नहीं है। बार बार सुने हुए होने की वजह से फिल्मी गानों के बोल लोगों के दिलों में उतरे हुए होते हैं; जैसे – प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रब ने बना दी जोड़ी, आशिक बनाया आपने वगैरह।
टाइटल के रूप में किसी लोकप्रिय गीत की पंक्ति या उसका अंश लयात्मक होने के कारण आसानी से जुबान पर चढ़ जाता है, इसलिए धारावाहिकों के शीर्षकों के चयन में भी यह कवायद की जाती रही है; जैसे – अंग्रेजी में कहते हैं कि, चांद के पार चलो, ससुराल गेंदा फूल, नन्हीं सी कली मेरी लाड़ली, दो हंसों का जोड़ा, लागी तुझसे लगन, सजन रे झूठ मत बोलो, थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है इत्यादि।