किसी को दर्द किसी को दवा की हसरत है
हमारे शहर को आब-ओ-हवा की हसरत है
हमको जीने के लिए चाहिए पेड़ाें की मदद
और पेड़ाें को हमारी दुआ की हसरत है
शेर को चाहिए अपने लिए जंगल बढि़या
और जंगल को एक बादशाह की हसरत है
घने जंगल में रहा करते हैं जो पशु-पक्षी
उनको इन्सान की सच्ची वफा की हसरत है
NC thought & best perfomance
LikeLike
धन्यवाद
LikeLike